हर वर्ग को साथ लेकर किए जा रहे विकास कार्य, प्रत्येक तबके को विकसित करना ही हमारी प्राथमिकता: ममता राकेश

भगवानपुर : (रागिब नसीम ) भगवानपुर क्षेत्र स्थित धीरमजरा गांव में विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। गांव धीरमजरा में सोमवार को सुबह पहुंची विधायक ममता राकेश का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सड़क का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

विधायक ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को साथ लेकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है।

जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिलता रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। किसानों के खेतों तक भी सड़क पक्की हो इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

इस मौके पर भूरा प्रधान, अब्दुल मलिक प्रधान, रासिद अली एडवोकेट, प्रधान समून, रविंद्र, प्रविन्दर, अहमंद ठेकेदार, अकरम, प्रधान तासीन, साकिब डेरी वाले, नाथीराम सैनी, कलम पाल, कुर्बान, सोयब, साहिल, मकसूद, असलम, समीम उर्फ मोटा, सावेज, दल सिंह डीलर आदि लोग मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version