हल्द्वानी: (फरमान मलिक) नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ससुर और उनके दोस्त पर मारपीट कर दुष्कर्म का प्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर हल्द्वानी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि ससुर और उनके दोस्त ने उसके साथ बदसलूकी की और दुष्कर्म का प्रयास किया। घटना के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह मामला सामाजिक रिश्तों में विश्वास को तोड़ने वाला है और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर रहा है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।


