• एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से दून पुलिस को बडी सफलता

• उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त कई राज्यों को थी बाबा अमरीक की तलाश

• गैंग के 05 सदस्यो को दून पुलिस पूर्व में भेज चुकी सलाखो के पीछे

देहरादून : जो काम कई राज्यों की पुलिस न कर पाई, उसे दून पुलिस ने दिया अंजाम, उत्तर भारत में सक्रिय अन्तर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के मुख्य सरगना बाबा अमरीक उर्फ मलकीत को दून पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति से White Collar Criminals के विरूद्ध दून पुलिस को बडी सफलता मिली है। अभियुक्त द्वारा अपने गुर्गों के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में कई लोगों के साथ अरबों रुपए की धोखाधडी की थी।

उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड के अतिरिक्त कई राज्यों की पुलिस को लम्बे समय से थी बाबा अमरीक की तलाश थी। अभियुक्त के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब तथा उत्तराखण्ड में दर्ज है 18 अभियोग गिरफ्तारी के बाद कई राज्यो की पुलिस पूछताछ हेतु थाना राजपुर पहुंची। गैंग के 05 सदस्यो को दून पुलिस पूर्व में सलाखो के पीछे भेज चुकी है।

थाना राजपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में थाना राजपुर में पंजीकृत अभियोग बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी श्री गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए थे तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहा थे।

उक्त अभियोग के पंजीकृत होने के बाद से ही गिरोह का सरगना बाबा अमरीक लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 20/09/2024 को राजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरोह के सरगना बाबा अमरीक को पौन्टा साहिब हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त :- बाबा अमरीक उर्फ मलकीत पुत्र धर्म सिंह नि0 नाडा साहिब थाना चण्डी मन्दिर पंचकुला हरियाणा उम्र 60 वर्ष

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version