लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई, जब पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात आरोपित विनय त्यागी पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हुए हैं।

घटना लक्सर फ्लाईओवर के पास की बताई जा रही है। पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ले जाते समय पहले से घात लगाए हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां लगते ही विनय त्यागी मौके पर गिर पड़ा। हमले के दौरान जवाबी कार्रवाई और बचाव में जुटे दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां विनय त्यागी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

बताया जा रहा है कि घायल आरोपित विनय त्यागी कुख्यात अपराधी सुनील राठी का करीबी गुर्गा है। घटना के बाद पुलिस ने जिले की सीमाएं सील कर दी हैं और हमलावरों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Share this



