खानपुर : (फरमान मलिक) युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं। यह विचार नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर के प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने नशामुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश को नशामुक्त बनाने के लिए युवाओं को अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करना चाहिए और इस अभियान में सबसे अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी जरूरी है।

नेशनल कन्या इंटर कॉलेज, खानपुर के प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड और मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के आदेशानुसार संस्था में नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्राओं, अध्यापकों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि बदलाव की शुरुआत हमेशा स्वयं से होनी चाहिए।

इस अवसर पर वंशिका, आर्या, विशाखा, अंशु, बुलबुल, आरती, नैन्सी, अनुष्का, आशा, प्रियांशी, शिवानी, पलक, सरगम, जिया, अंजलि, रिया, छवि, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, कुशमणि चौहान, विजय कुमार, गायत्री, सुधा रानी, संजय गुप्ता, बबीता देवी, नूतन, अनुराधा, डॉ. रंजना, अखिल वर्मा, रूबी देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दरी, अशोक कुमार, बृजपाल आदि मौजूद रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version