देहरादून : (फरमान मलिक) जेल से रिहा हुए महज एक दिन भी नहीं बीता था कि आरोपी ने फिर से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। नेहरू कालोनी क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी मारूति ओमिनी वैन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

थाना नेहरू कालोनी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि 31 जुलाई की रात उनकी वैन (संख्या: UA-07-4461, गोल्डन रंग) उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। शिकायत के आधार पर थाना नेहरू कालोनी में तत्काल मामला दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 अगस्त को आरोपी अकिल खान पुत्र मशरफ को लालतप्पड़ के पास से चोरी की वैन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त एक दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था और नशे की लत के चलते उसने दोबारा चोरी की। वह वाहन को बिजनौर ले जाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा।
Share this

