नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने वाले हैं.

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगर जनता को लगता है कि वह एक ईमानदार सीएम थे, तो उन्हें वोट जरूर मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने नवंबर में महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही दिल्ली में चुनाव कराए जाने की मांग भी की है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1835218678423454019?s=19

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं ‘पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा’ इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था। दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version