उत्तरकाशी : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी स्थित धराली गांव में मंगलवार सुबह बादल फटने की भीषण घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। खीरगंगा नाले में अचानक उफान आने से आए जलसैलाब ने स्थानीय बाजार, होटल और कई घरों को तबाह कर दिया। कई लोगों के मलबे में दबे होने और अनेक के घरों में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

जैसे ही पानी का सैलाब गांव की ओर आया, अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। दुकानें, वाहन और होमस्टे बह गए। पूरे इलाके में मलबा और तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है।

राहत एवं बचाव कार्यों में SDRF, NDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन की टीमें जुटी हैं। अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार दिया जा रहा है। खोज और बचाव कार्य जारी हैं।

इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर धराली में हुई इस दुखद घटना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश सरकार, SDRF, सेना और अन्य एजेंसियों द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव प्रयासों की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं और सभी संबंधित एजेंसियां प्रभावितों को सुरक्षित निकालने तथा आवश्यक सहायता पहुंचाने में जुटी हैं।

धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई। अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एन.डी.आर.एफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

बडकोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र में भी अतिवृष्टि के चलते डेढ़ दर्जन से अधिक बकरियों के बहने की सूचना है। कुड गदेरे के उफान ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है।

मौसम विभाग ने राज्य में 10 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों में मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version