लंढौरा : मंगलोर क्षेत्र के लंढौरा में देर रात्रि एक कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई और मौके में भारी भीड़ जमा हो गई।

आग से दुकान में रखा कॉस्मेटिक का सामान और कपड़े जलने से दुकान स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम पाल पुत्र सतपाल निवासी वार्ड नं 1 लंढौरा ने कॉस्मेटिक और कपड़ों की एक दुकान कर रखी है। बताया गया है कि रोजाना की भांति दुकान स्वामी रोजाना की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था।

लेकिन इसी बीच देर रात्रि उसे जानकारी मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।

रुड़की और मंगलौर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दुकान में आग लग रही पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक दुकान में रखा लगभग 4 से 5 लख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version