रुड़की : (फरमान मलिक) फायर यूनिट रुड़की की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया। गणेश चौक से लंढौरा की ओर जा रही एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसके बाद वाहन में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में वाहन के केबिन की वायर फिटिंग और आगे के दोनों टायर जलकर खाक हो गए, जबकि पिछले टायरों और डीजल टैंक को भीषण विस्फोट से फायर यूनिट की टीम ने बचा लिया।
घायल चालक/स्वामी आरिफ मलिक पुत्र कुर्बान निवासी लंढौरा, थाना मंगलौर को पुलिस ने तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
फायर यूनिट की तत्परता से डीजल टैंक फटने से बच गया, अन्यथा घटना ने बड़ा रूप ले सकता था। स्थानीय लोगों ने फायर टीम की इस तत्परता की सराहना की है।


