ज्वालापुर : (फरमान मलिक) मोबाइल स्नैचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अंकुर शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी पूर्वी नाथ नगर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि अशोक टॉकीज के सामने दो अज्ञात युवकों ने उससे हाथापाई कर मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व मानवीय खुफिया जुटाते हुए चौधरी चरण सिंह घाट के पास से दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुज कुमार पुत्र पप्पू कुमार पाल निवासी राज विहार फेस-2, थाना कनखल, तथा हर्षित सैनी पुत्र स्व. संजय सैनी निवासी पुरानी तहसील, कोतवाली गंगनहर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में धारा 317(2) 3(5) BNS की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।


