सिडकुल/हरिद्वार : (फरमान मलिक) दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद जनपद हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की हुई है। इसी क्रम में सिडकुल थाना पुलिस द्वारा किर्बी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी चिन्मय चौक की ओर से एक काली स्कॉर्पियो (नंबर UK08AP7766) लाल-नीली बत्ती और हूटर बजाते हुए आती दिखाई दी।

पुलिस ने जब वाहन को रोका और जांच की, तो पता चला कि स्कॉर्पियो चला रहा व्यक्ति शिवम निवासी टिबड़ी है, जो वाहन के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

https://www.haridwartimes.in/wp-content/uploads/2025/11/Facebook-1420652052819929720P_HD.mp4

पुलिस ने वाहन की बारीकी से जांच की और लाल-नीली बत्ती व हूटर लगाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वाहन को एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर थाने में दाखिल किया।

पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति वीआईपी स्टाइल में कानून का दुरुपयोग न कर सके।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version