देहरादून : (फरमान मलिक) प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के समर्थन में देहरादून में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के निर्माण की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इसे प्रदेश की सवा करोड़ देवतुल्य जनता का सम्मान बताया, जिनकी सहभागिता से राज्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है।

सरकार द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही पहलों पर भी प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में हाल ही में शुरू की गई भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड हेल्पलाइन 1064 को आमजन की शक्ति से भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक सशक्त हथियार बताया गया।

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक हेल्पलाइन नंबर नहीं, बल्कि जनशक्ति से संचालित एक बड़ा अभियान है, जिसका लक्ष्य है – एक ईमानदार और उत्तरदायी प्रशासन की स्थापना।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version