रुड़की : (फरमान मलिक) 16 सिविल लाइंस आरडब्ल्यूए द्वारा दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में भजन संध्या, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महोत्सव में विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर अनीता अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण छाया रहा और श्रद्धालु भजन-कीर्तन व झांकियों में खो गए। आरडब्ल्यूए की ओर से सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया गया।
Times