हरिद्वार : (फरमान मलिक) गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 के अंतर्गत हर की पौड़ी चौक, हरिद्वार में नगर निगम हरिद्वार द्वारा प्रयास जागरूकता मंच के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता अपनाने, कचरा पृथक्करण करने, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 में नगर निगम को सहयोग देने का संदेश दिया गया। कलाकारों ने सरल भाषा और जीवंत अभिनय के जरिए स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त श्री ऋषभ उनियाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ मुख्य सफाई निरीक्षक श्री श्रीकान्त, सफाई निरीक्षक श्री धीरेंद्र सेमवाल, सफाई नायक श्री कपिल, सफाई नायक श्री अशोक सहित नगर निगम के कर्मचारी सोनू, संदीप, अतुल एवं रिंकू मौजूद रहे।

इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ हरिद्वार ही स्वस्थ हरिद्वार की पहचान है और स्वच्छ सर्वेक्षण 2026 में बेहतर रैंकिंग प्राप्त करने के लिए जनभागीदारी बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि नगर निगम हरिद्वार द्वारा भविष्य में भी इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, ताकि स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंच सके।
Share this



