रानीपुर (फरमान मलिक): हरिद्वार के रानीपुर थाना क्षेत्र में 24 घंटों के अंदर दो अलग-अलग मामलों में युवकों ने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। किसी मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहन जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला – साजिद की दर्दभरी कहानी:
गढ़मीपुर निवासी 41 वर्षीय साजिद ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार साजिद पोलियो ग्रस्त थे और घर में बढ़ती आर्थिक तंगी के कारण अक्सर पारिवारिक मतभेद होते रहते थे।
दूसरा मामला – आशु का अनसुलझा राज:
ज्वालापुर निवासी 19 वर्षीय आशु ने भी जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी। इस मामले में अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। दोस्तों से पूछताछ में मोबाइल पर कोई संदिग्ध चैट नहीं मिली। पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड और आसपास के लोगों से पूछ रही है।

Share this

