रुड़की : (फरमान मलिक) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भारतीय जनता पार्टी जिला रुड़की के नवनिर्मित जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया कार्यालय केवल एक भवन नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा, संगठन की मजबूती और जनसेवा की भावना का प्रतीक है।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन और पूजन के साथ हुई, जिसमें प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने देवी मां की आराधना की। मुख्यमंत्री धामी के साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि, महामंत्री कुंदन सिंह परिहार, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, करतार सिंह भड़ाना, मेयर अनीता देवी अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और राकेश गिरी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भाजपा देशभर में अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत कर रही है और आधुनिक तकनीक से लैस कार्यालय इसका प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने में नई ऊर्जा देगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने मुख्यमंत्री और सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यालय संगठन के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास और सुशासन के नए आयाम स्थापित हुए हैं, और भाजपा आने वाले चुनावों में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता के हितों के लिए समर्पित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सेवा ही संगठन” के मंत्र को अपनाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाएं।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, देशराज कर्णवाल, श्यामवीर सैनी, विधानसभा प्रत्याशी कुंवरानी देवयानी, राजपाल सिंह मास्टर, सत्यपाल, मुनीष सैनी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, मयंक गुप्ता, राजेश सैनी, ललित मोहन अग्रवाल, अजीत सिंह, सुबोध राकेश, पवन सिंह तोमर, अनीस गौड़, सुशील त्यागी, संजय अरोड़ा, सुशील राठी, संजीव तोमर, भीम सिंह, सौरभ गुप्ता, मनीष त्यागी, प्रतिभा चौहान, नितिन गोयल (जिला कोषाध्यक्ष), पंकज नंदा (जिला मीडिया प्रभारी), कदम सिंह (कार्यालय प्रभारी), गीता मलिक (सह प्रभारी), अनुज त्यागी (सह प्रभारी) और सुशील रावत (आईटी प्रभारी) सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सागर गोयल और अक्षय प्रताप ने किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, बृजमोहन सैनी, चेयरमैन विजयपाल सिंह, अवनीश शर्मा, गुरजिंदर सैनी, गौरव मोहन, संदीप पुरी, सुरेश सैनी, राजीव राणा, मनोज मुंडलाना, धीर सिंह, ठाकुर संजय सिंह, प्रदीप त्यागी, दिनेश कौशिक, सतीश कौशिक, अनिल शर्मा, आदेश सैनी, सौरभ सिंघल, प्रमोद गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
।
Share this

