देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को परेड ग्राउंड में आंदोलनरत युवाओं के बीच पहुंचे और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की संस्तुति की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि सरकार चाहती है कि युवाओं के मन में किसी भी प्रकार का संदेह या शंका न रहे।

उन्होंने कहा कि अब तक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संचालित की गई है और पिछले चार साल में 25 हजार से अधिक नियुक्तियां बिना किसी विवाद के पूरी की गई हैं। सिर्फ एक प्रकरण को लेकर आपत्तियां आई हैं, इसलिए सरकार ने सीबीआई जांच कराने का निर्णय लिया है।

सीएम धामी ने धरना स्थल पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो उनके दुख-दर्द को समझते हैं और चाहते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के युवा राज्य के भविष्य की रीढ़ हैं और सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Share this

