खानपुर : (फरमान मलिक) लक्सर बलावाली रोड पर पिकअप गाड़ी की टक्कर से गाय की मौत से भड़के ग्रामीणों ने सोमवार को हंगामा कर दिया। भीड़ ने पहले पशु मास से पिकअप वाहन को घेरा, फिर तोड़फोड़ करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और गुस्साए लोगों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया।

सूचना मिलते ही विधायक खानपुर उमेश शर्मा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घंटों तक समझाने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ उग्र बनी रही। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। करीब तीन घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका।
पुलिस ने मौके से पांच संदिग्ध बाइकें कब्जे में ली हैं। वहीं, पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने वाहन में भरे मांस के सैंपल लिए और शेष मांस को नष्ट किया।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर उपद्रव फैलाने वाले 11 आरोपितों की पहचान की गई है, जिनमें कुड़ी भगवानपुर, डुम्मनपुरी, कलसिया और बालावाली गांव के लोग शामिल हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस दबिश दे रही है।
Share this

