लक्सर : (फरमान मलिक) लक्सर से बड़ी घटना सामने आई है। लक्सर-बलावली मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी गाय को टक्कर मारते हुए घायल कर दी, जिससे गाय की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।

क्रोधित लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और रोड जाम कर दिया। खानपुर विधायक उमेश कुमार भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं के समर्थन में सड़क पर बैठ गए।
पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा इतना बढ़ गया कि कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। लक्सर-बलावली मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

गुस्साए ग्रामीणों ने मांस से भरी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आग लगाने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ की मदद से वह मौके से भाग निकला।
Share this

