देहरादून : (फरमान मलिक) मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को राज्य आपदा कंट्रोल रूम से प्रदेश में अतिवृष्टि की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पहले से ही आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए और सड़क, पेयजल व विद्युत जैसी मूलभूत सेवाएं तुरंत सुचारू की जाएं। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर राहत सामग्री समय पर पहुँचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला व राज्य स्तर के आपदा नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने तथा ’सचेत एप’ के प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता को समय पर जानकारी देने पर जोर दिया।

इस मौके पर डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Share this


