हरिद्वार : (फरमान मलिक) भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 5 अगस्त को जारी रेड अलर्ट और आगामी 24 घंटों में अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने हरिद्वार में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

यह आदेश जिलाधिकारी/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हरिद्वार की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालन स्थगित रहेगा।
आदेश के अनुसार, यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और जलभराव की आशंका को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत लिया गया है।

साथ ही सभी संबंधित विभागों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Share this

