रुड़की : (फरमान मलिक) साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार पुलिस निरंतर जागरूकता और कार्रवाई के प्रयास कर रही है। इसी क्रम में SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में साइबर सेल रुड़की टीम ने हाल ही में एक वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति को राहत पहुंचाते हुए उन्हें ठगी के जरिए खोई हुई ₹6 लाख की रकम सफलतापूर्वक वापस दिलाई है।

शिकायतकर्ता जनार्दन स्वरुप गोयल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी 209/31, हरमिलाप धर्मशाला, साकेत कॉलोनी, गायत्री मंदिर के सामने, रुड़की ने 24 जून 2025 को साइबर सेल रुड़की को शिकायत दी थी कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया। कॉलर ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे होने का डर दिखाकर “डिजीटल अरेस्ट” का झांसा दिया और डराकर उनसे ₹6 लाख की आरटीजीएस के माध्यम से रकम ट्रांसफर करवा ली।
साइबर सेल रुड़की ने इस शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। सेल की टीम ने संबंधित खाते को होल्ड करवाया और निरंतर प्रयास करते हुए 29 जुलाई 2025 को संपूर्ण धनराशि ₹6 लाख शिकायतकर्ता के खाते में वापिस दिलवा दी। रकम वापस पाकर वरिष्ठ नागरिक दंपत्ति के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई।

शिकायतकर्ता ने हरिद्वार पुलिस और साइबर सेल रुड़की टीम का आभार व्यक्त किया। हरिद्वार पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी साइबर ठगी के शिकार होने पर बिना समय गंवाए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराएं। जितनी जल्दी शिकायत की जाएगी, ठगी गई रकम की वापसी की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
जनवरी 2025 से अब तक साइबर सेल रुड़की ने कुल 35 शिकायतकर्ताओं को ₹25,40,067.14 की राशि वापस दिलाई है।
साइबर सेल रुड़की टीम:
उ0नि0 संजय पुनिया (प्रभारी साइबर सेल, रुड़की)
हे0का0 39 ओसाफ खान
म0का0 816 हेमा धस्माना
Share this



