हरिद्वार : (फरमान मलिक) मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को हुई भगदड़ में घायल एक और महिला की आज एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या अब 9 हो गई है।

मृतक महिला की पहचान फूलमती (55 वर्ष), निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह हादसे के बाद से ही गंभीर रूप से घायल थीं और ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं।
गौरतलब है कि रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक करेंट की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई थी, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब 29 श्रद्धालु घायल हो गए थे। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था।

Share this



