रुड़की : (फरमान मलिक) भारतीय किसान यूनियन एकता के आदेशानुसार संगठन की एक महत्वपूर्ण गोष्ठी तहसील कार्यालय रुड़की अंतर्गत ग्राम रहमतपुर स्थित जावेद अली के कार्यालय में आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सोनू त्यागी ने की, जिसमें किसानों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर संगठन विस्तार करते हुए लुकमान अली निवासी रहमतपुर को तहसील उपाध्यक्ष (रुड़की) और जीशान अली निवासी रहमतपुर को तहसील मीडिया प्रभारी (रुड़की) नियुक्त किया गया।

संगठन ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट फरमान त्यागी के मार्गदर्शन में किसानों और मज़दूरों की आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया।

गोष्ठी में अब्दुल करीम (युवा ब्लॉक अध्यक्ष बहादराबाद), जावेद अली (तहसील अध्यक्ष), सुशील (जिला सचिव), रकीब अली (ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की), राव अरशद (ग्राम अध्यक्ष बड़ेडी), आशु, नशरेज, परवेज समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this



