रुड़की : (फरमान मलिक) भाजपा पार्षद को बिजली विभाग ने इस बार जोर का झटका दिया है। स्मार्ट मीटर लगते ही उनके घर का बिजली बिल एक लाख नौ हजार रुपए से ज्यादा आ गया, जबकि पहले उनके बिल लगातार माइनस में आ रहे थे।

नगर निगम रुड़की के सोलानीपुरम वार्ड निवासी रमेश जोशी की पत्नी भाजपा पार्षद हैं। रमेश जोशी के घर पर पहले से सोलर प्लांट लगा हुआ है, जिससे उन्हें बिजली के बिल में अच्छी खासी राहत मिल रही थी। उनके अनुसार, मई माह में भी बिजली बिल करीब चार हजार रुपए माइनस में था।
लेकिन जून में बिजली विभाग ने उनके घर स्मार्ट मीटर लगवा दिया। मीटर लगने के बाद जब बिल आया तो वो एक लाख नौ हजार रुपए से अधिक था। इतना बड़ा बिल देखकर रमेश जोशी हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पार्षद परिवार ने जल्द समाधान की मांग की है।
Share this



