लक्सर : (फरमान मलिक) मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि और ऑपरेशन लगाम अभियान के तहत लक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 25 जुलाई को लक्सर क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 66 कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें Acetaminophen Tramadol Hydrochloride & Dicyclomine Hydrochloride जैसे प्रतिबंधित रासायनिक तत्व पाए गए। इनकी कुल मात्रा 38.28 ग्राम बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद असद उर्फ गुलफाम पुत्र कुर्बान अली निवासी अड्डेवाला मोहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी अपने मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

लक्सर पुलिस द्वारा गठित टीम — उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी, अवर निरीक्षक रंजीत नौटियाल, कांस्टेबल अनुप पोखरियाल और कांस्टेबल अरविन्द चौहान — ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
Share this



