हरिद्वार : (फरमान मलिक) सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती एक युवती के लिए दर्दनाक अनुभव में बदल गई। दिल्ली निवासी 23 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि मार्च में उसकी फेसबुक पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को अनुज नाम से बताया और शादी का वादा किया।

19 अप्रैल को युवक ने उसे हरिद्वार बुलाया, जहाँ वह अपनी छोटी बहन के साथ मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंची। वहां आरोपी और उसका रिश्तेदार उसे लेने पहुंचे और हरिद्वार लाकर होटल में दो कमरे बुक किए।
रात के समय आरोपी ने बहन को बहाने से बाहर भेज दिया और युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती की। अगले दिन युवक उसे स्टेशन छोड़कर फरार हो गया और फिर संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया।

युवती ने दिल्ली लौटकर मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर केस हरिद्वार कोतवाली ट्रांसफर किया। फिलहाल हरिद्वार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share this



