“गुमशुदगी की झूठी कहानी रच पुलिस को घुमाने की कोशिश, चूहे मारने की दवा और नदी में डुबाकर की गई हत्या..
देहरादून : (फरमान मलिक) राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पत्नी ने पहले पति को चूहे मारने की दवा पिलाई, फिर बेहोशी की हालत में उसे नदी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई।

घटना डोईवाला थाना क्षेत्र के उज्ज्वल कॉलोनी, गूलर घाटी रोड की है। यहां रहने वाली हेमलता ने 1 जुलाई को कोतवाली डोईवाला में सूचना दी थी कि उसका पति नरेंद्र सिंह 28 जून को बिना बताए घर से निकल गया और अब तक वापस नहीं लौटा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाशी शुरू की। इसी बीच गूलर घाटी नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ, जिसकी शिनाख्त नरेंद्र सिंह के रूप में हुई।

शव मिलने के बाद पुलिस ने जब जांच तेज की, तो शक की सुई मृतक की पत्नी और उसके आस-पास रहने वालों पर गई। कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन खंगालने के बाद गुफरान नामक युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जो कि मृतक की पत्नी हेमलता के साथ प्रेम संबंध में था।

सख्ती से पूछताछ में गुफरान ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि हेमलता के साथ मिलकर उन्होंने नरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। 28 जून को गुफरान ने नरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने नदी किनारे बुलाया और उसकी शराब में चूहे मारने की दवा मिला दी। जब नरेंद्र बेहोश हो गया तो गुफरान ने उसका सिर पकड़कर उसे पानी में डुबो दिया और शव नदी में बहा दिया। योजना के अनुसार तीन दिन बाद हेमलता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि शक न हो।
गिरफ्तार आरोपी:
- हेमलता पत्नी स्व. नरेंद्र सिंह, निवासी उज्ज्वल कॉलोनी, बालावाला, देहरादून, उम्र 35 वर्ष
- गुफरान पुत्र इस्लाम, निवासी नकरौंदा, थाना डोईवाला, देहरादून
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। डोईवाला पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, व0उ0नि0 विनोद सिंह राणा, उ0नि0 रघुवीर कपरवाण, म0उ0नि0 भावना, अ0उ0नि0 प्रेम सिंह बिष्ट सहित कुल 12 सदस्यीय टीम।
Share this



