रुड़की : (फरमान मलिक) पेशे से शिक्षक एक युवक को सड़क पर बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना महंगा पड़ गया। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अनुशासनहीनता के आरोप में युवक को हिरासत में लेकर हवालात की हवा खिलाई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी काटा। इसके साथ ही बाइक को सीज कर शिक्षक को सार्वजनिक जीवन में अनुशासन का महत्व भी समझाया।

घटना बीती रात की है, जब गंगनहर कोतवाल आर.के. सकलानी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में सरकारी वाहन से उतरकर पैदल गश्त कर रहे थे। तभी एक बुलेट सवार युवक पुलिस वाहन के पास से गुजरते हुए तेज़ आवाज़ के साथ पटाखे जैसी आवाज़ करता बाइक चला रहा था।
मौके पर ही युवक को रोककर उसकी पहचान पूछी गई, तो वह सिद्धार्थ चौधरी पुत्र अश्विनी कुमार, निवासी रामनगर, निकला, जो एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षक बताया गया।

गंगनहर कोतवाल आर.के. सकलानी ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत कानून और मर्यादा दोनों के खिलाफ़ है, विशेष रूप से जब ऐसा आचरण एक शिक्षक द्वारा किया जाए, जिससे समाज को दिशा देने की अपेक्षा की जाती है।

पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा, बाइक को सीज किया और उसे कुछ समय के लिए हवालात में भी रखा।
पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई के बाद शिक्षक भविष्य में अनुशासन का पालन करेंगे और अपने छात्रों को भी सही दिशा दिखाएंगे।