हरिद्वार : (फरमान मलिक) हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, जहां एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात दिन-दहाड़े एक चौराहे पर हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

मृतका, 22 साल की हंसिका यादव, उत्तर प्रदेश के सीतापुर की रहने वाली थी और सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करती थी। बताया जा रहा है कि हंसिका और आरोपी के बीच चार साल से प्रेम संबंध था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार चल रही थी।
कुछ सूत्रों के मुताबिक, इस अनबन की वजह किसी तीसरे शख्स का उनके रिश्ते में दखल होना था। इसी गुस्से में प्रेमी ने चाकू से हंसिका पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हंसिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है, बल्कि रिश्तों में बढ़ती हिंसा और आपसी विश्वास की कमी पर भी सवाल उठाए हैं।
