देहरादून : (फरमान मलिक) स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के सरकारी अस्पतालों से गायब चल रहे बांड के 243 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। इन डॉक्टरों से वसूली करने के साथ ही प्रैक्टिस पर रोक लगाने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को सूची भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

क्या है मामला?
इन डॉक्टरों ने सरकारी अस्पतालों में पांच साल तक सेवा करने का बांड भरा था, लेकिन वे अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे। सरकार ने इन डॉक्टरों से एक करोड़ रुपये की वसूली करने के निर्देश दिए हैं और उनकी प्रैक्टिस पर भी रोक लगाई जाएगी।

कितने डॉक्टर हुए बर्खास्त?
दून मेडिकल कॉलेज से पास आउट 56, हल्द्वानी से 95 और श्रीनगर से पास आउट 83 डॉक्टरों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी डॉक्टरों ने बांड का उल्लंघन किया है और अब उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे।
Share this



