पिरान कलियर/हापुड : गढ़मुक्तेश्वर हापुड मदरसे ताजीम ऊर्र रहमान जनपद हापुड़ से सात नाबालिक बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। जिसके बाद पिरान कलियर में बच्चों के होने का अंदेशा लगाया गया। मदरसे के मौलाना द्वारा भी बच्चों को ढूंढने की अपील की गई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना स्थानीय से बच्चों को कलियर नगर पंचायत दरगाह क्षेत्र से बरामद करने हेतु थाना अध्यक्ष पिरान कलियर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का तुरंत गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तत्काल क्षेत्र में रवाना होकर सभी सातों बच्चों को दरगाह क्षेत्र से बरामद कर थाने पर लाया गया तत्पश्चात मदरसा के मौलाना को फोन द्वारा सूचना दी गई कि आपके सभी बच्चों सकुशल बरामद कर थाने पर बैठे हैं।
मदरसे से देर रात्रि आए मौलाना फैसल और अन्य मौलानाओं के सुपुर्द कर दिया मौलाना फैसल द्वारा कलियर पुलिस द्वारा तत्काल मदद कर बच्चों की बरामदकी पर थाना अध्यक्ष पिरान कालियर व पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।
