पिरान कलियर : उर्स मेले के दौरान बीती कल कलियर नहर घाट पर नहाते समय पानी में डूब रहे एक युवक को आपदा राहत की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए डूबने से बचाया।

उर्स मेले में कानून शांति व्यवस्था की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है नहर घाट बावन दर्रा मेवाड़ पुल मैं डूबने की घटना के रोकथाम हेतु तैराक दल नियुक्त किए गए हैं।
आज जायरीन सोहेल खान पुत्र मुरारी खान निवासी करौली माता पहलगाम गली नंबर 3 ग्वालियर मध्य प्रदेश उम्र 20 वर्ष को डूबने से बचाकर उसकी जीवन रक्षा करने पर उसके परिजनों द्वारा पुलिस बचाव टीम के कार्य की भुरी – भूरी प्रशंसा की।

बचाव पुलिस टीम में पीसी बिशन सिंह खड़का मय आपदा टीम शामिल रहे।
Share this

