देहरादून: (फरमान मलिक) ऑनलाइन निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने देहरादून के एक युवक से 12 लाख रुपये की बड़ी रकम हड़प ली। इस मामले में डालनवाला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित अजय कंडारी, जो मोहिनी रोड डालनवाला के निवासी हैं, ने बताया कि 2 जून को उन्हें टेलग्राम ग्रुप और एक वेबसाइट के जरिए कुछ लोगों ने संपर्क किया। ठगों ने उन्हें ऑनलाइन जॉब का लालच दिया और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश से मोटी कमाई का वादा किया।
अजय के सहमति देने पर ठगों ने उनकी कंपनी की वेबसाइट पर एक खाता खोला। 2 से 16 जून के बीच उनसे अलग-अलग बैंक खातों में 12 लाख रुपये निवेश के नाम पर लिए गए। ठगों ने दावा किया था कि शुरुआती 8 लाख रुपये लाभ के साथ वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन कोई रकम नहीं लौटाई गई। जब अजय ने इसकी शिकायत की, तो ठगों ने उनका नंबर टेलग्राम ग्रुप से हटा दिया और सारी चैट भी डिलीट कर दी।

अजय ने बताया कि साइबर ठगों के झांसे में आकर उन्होंने अपनी कई सालों की मेहनत की पूंजी गंवा दी। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ठगों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। यह घटना साइबर फ्रॉड के बढ़ते खतरे को उजागर करती है, जिसके प्रति लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
