देहरादून : (फरमान मलिक) उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, 24 जुलाई 2025 को शुरू हो चुका है। इस चरण में 12 जिलों के 49 विकासखंडों में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। 5,823 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, और करीब 5,318 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। पहले चरण में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों (देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल) और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों (बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर) में मतदान हो रहा है।
इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 948 पदों के लिए 2,247 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान के 3,393 पदों के लिए 9,731 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1,507 पदों के लिए 4,980 प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्य के 871 पदों के लिए 1,871 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “पंचायतें ग्रामीण विकास की नींव हैं। अपने वोट से सक्षम और जागरूक प्रतिनिधियों का चयन करें, जो आपके क्षेत्र की आवाज को मजबूती से उठाएं।”
राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्राकृतिक आपदा या अन्य आपात स्थिति में किसी बूथ पर मतदान न हो पाने की स्थिति में पुनर्मतदान की तारीखें निर्धारित की गई हैं। पहले चरण के लिए पुनर्मतदान 28 जुलाई को और दूसरे चरण के लिए 30 जुलाई को होगा। मतगणना 31 जुलाई 2025 को होगी।
Share this



