भगवानपुर : भगवानपुर में वार्ड नंबर 5 में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ममता राकेश और उनके पुत्र अभिषेक राकेश अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 5 के गेट पर धरने पर बैठ गए।

विधायक ममता राकेश और उनका पुत्र अभिषेक राकेश इस घटनाक्रम के बाद आंसू बहाते हुए धरने पर बैठे और अपने गुस्से का इजहार किया। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद 300 से ज्यादा वोटर्स को वार्ड से बाहर भगाया गया। वहीं, मीडिया को भी जबरदस्ती धक्का देकर बाहर किया गया, जिससे माहौल और भी गरमा गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह सब बूथ कैप्चरिंग की साजिश के तहत किया जा रहा है, जिससे चुनाव के निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने इस पूरी घटना के बाद आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की और कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वह धरने से उठेंगे नहीं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का हनन है।
वार्ड के गेट पर मौजूद समर्थकों का कहना था कि वोटर्स को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है, जिससे उनका मतदान प्रभावित हो। पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग से न्याय की गुहार लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।वर्तमान स्थिति में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और वार्ड नंबर 5 में राजनीति का माहौल गरमाया हुआ है।
Share this

