पथरी : (फरमान मलिक) मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पथरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गश्त व चेकिंग के दौरान 5 ऐसे भेषधारी बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जो तंत्र-मंत्र और जादू-टोना का दिखावा कर भीड़ जुटा रहे थे।

इन बहरूपियों की हरकतों के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके से हिरासत में लिया। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 172(2) B.N.S.S. के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम व पते:

- अशोक गिरी पुत्र रामानंद महाराज, निवासी सुकरासा, थाना पथरी
- जोनी पुत्र बोघीनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, घीसुपुरा, थाना पथरी
- निटठन पुत्र मामनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, घीसुपुरा, थाना पथरी
- अर्जुन पुत्र कल्पिनाथ, निवासी सपेरा बस्ती, घीसुपुरा, थाना पथरी
- राहुल नाथ पुत्र राकेश नाथ, निवासी सपेरा बस्ती, घीसुपुरा, थाना पथरी
पुलिस द्वारा इन तथाकथित बाबाओं के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
Share this



