रुड़की : (फरमान मलिक) रामपुर के पास बुधवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों छात्र बीएसएम इंटर कॉलेज में पढ़ते थे और छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, तीनों छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर रुड़की से भगवानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक टेंपो को ओवरटेक किया और सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। तीसरे छात्र को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान सूरज पुत्र गुलाब सिंह निवासी सालियर साल्हापुर और अमित पुत्र रिंकू निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्र का नाम सोनी पुत्र सुनील निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर बताया गया है। तीनों की उम्र करीब 17 वर्ष है।

सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सिविल अस्पताल पहुंचे सीओ नरेंद्र पंत ने मामले की जानकारी ली।
Share this

