रुड़की: (फरमान मलिक) सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर में चार दिन पहले हुई मारपीट में घायल मोहर्रम अली उर्फ लालू की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या पुरानी रंजीश का नतीजा बताई जा रही है, जिसकी जड़ें पहले हुए एक विवाद में छिपी थीं।

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों पक्षों के बीच कुछ समय पहले खेत में गोकशी को लेकर तीखा विवाद हुआ था। इस घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। इसी रंजीश का बदला लेने के लिए आरोपियों ने मोहर्रम अली उर्फ लालू और उनके परिजनों पर हमला किया।

मृतक के भाई अमजद ने 9 जुलाई को 12 लोगों—रजा कुरैशी, जैद कुरैशी, अनस कुरैशी, नौमान कुरैशी, अब्दुल्ला कुरैशी, आसिफ कुरैशी, माजिद कुरैशी, आमिर कुरैशी, सुऐब कुरैशी, अमजद कुरैशी, आशु कुरैशी और फरमान कुरैशी—के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था। शिकायत में कहा गया कि इन लोगों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से लालू और उनके परिवार पर हमला किया, जिसमें लालू को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है, और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version