नई दिल्ली : (फरमान मलिक) मिसाइल मैन और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर आज पूरे देश ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों और सभाओं के माध्यम से उनके विचारों और योगदान को याद किया गया।

डॉ. कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिकके साथ युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी रहे। उनकी सादगी, दूरदृष्टि और राष्ट्रभक्ति आज भी करोड़ों भारतीयों के दिलों में जीवित है।
उन्होंने भारत को रक्षा और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और बतौर राष्ट्रपति भी अपने कार्यकाल में जनसंवाद को प्राथमिकता दी।

27 जुलाई 2015 को शिलॉन्ग में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते वक्त उनका निधन हो गया था। आज, उनकी पुण्यतिथि पर देश एक बार फिर उन्हें याद कर रहा है — एक वैज्ञानिक, एक शिक्षक, और एक सच्चे राष्ट्रसेवक को।
Share this

