देहरादून : जनपद देहरादून के मसूरी मार्ग पर शिवालिक मैगी पॉइंट के पास एक कार नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई है। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। यह पर्यटकों नोएडा से मसूरी घूमने आए थे।

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम सहस्त्रधारा पोस्ट से एएसआई विजेंद्र कुड़ियल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के रवाना हुई। एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर सर्विस की टीम में तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया और शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
एसडीआरएफ का कहना है कि घटना कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास हुई। टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू चलाकर घायलों को सड़क तक पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल 06 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.


खाई में उतरकर टीम ने कार में फंसे एक व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। कार में फंसे अनिल कुमार (32) पुत्र बालेराम, निवासी सेक्टर 134 नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश (वाहन चालक) और अजय (31) पुत्र छत्रपाल, निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इन दोनों को शवों को बाहर निकाला।
नाम पता मृतक व घायल
1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (driver मृतक)
2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष (घायल)
3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)
4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)
5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)
6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)
Share this



