लक्सर : (फरमान मलिक) क्षेत्र में ट्यूबवेल मोटरों से लगातार हो रही तांबा वायर चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। किसान मोनू सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी डुमनपुरी लक्सर तथा विनोद कुमार पुत्र कबूलचंद, निवासी कुआखेड़ा द्वारा तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके खेतों में लगी मोटरों से कॉपर वायर चोरी कर ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इन बढ़ती घटनाओं का संज्ञान लेते हुए लक्सर पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने विशेष पुलिस टीमों को क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त, ट्यूबवेल स्थलों पर निगरानी तथा संदिग्ध गतिविधियों पर फोकस करते हुए अभियान चलाने के लिए लगाया।
पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की तथा मैनुअल इनपुट और तकनीकी विश्लेषण की मदद से सुराग तलाशे। इसी दौरान सुल्तानपुर क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को लगभग 4.5 किलो कॉपर वायर के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह क्षेत्र के कई किसानों के खेतों में लगी ट्यूबवेल मोटरों से तांबा वायर निकालकर चोरी करता था।

पकड़े गए आरोपी की पहचान साहिल पुत्र लियाकत अली, निवासी ग्राम पदार्था, थाना पथरी के रूप में हुई। पुलिस ने उसका चालान कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share this



