मंगलौर: (फरमान मलिक) नारसन ब्लॉक के ग्राम पीरपुर में बिजली विभाग और ग्राम प्रधान के बेहतर समन्वय का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। गांव में खराब हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को मात्र 24 घंटे के भीतर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार ग्राम पीरपुर का मुख्य ट्रांसफार्मर अचानक खराब हो गया था, जिसके चलते पूरा गांव अंधेरे में डूब गया। बिजली आपूर्ति बाधित होते ही ग्राम प्रधान इंतज़ार तुरंत सक्रिय हुए और बिना देरी किए विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया।
प्रधान इंतज़ार की लगातार पैरवी और प्रयासों का ही परिणाम रहा कि विद्युत विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर काम किया और 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर गांव में स्थापित कर दिया।
ग्राम प्रधान इंतज़ार ने विद्युत विभाग की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जनहित में त्वरित कार्रवाई कर संवेदनशीलता का परिचय दिया है।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
कम समय में बिजली आपूर्ति बहाल होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान इंतज़ार और बिजली विभाग का आभार जताते हुए कहा कि आमतौर पर ट्रांसफार्मर बदलने में कई दिन लग जाते हैं, लेकिन इस बार प्रधान की सक्रियता और विभाग के सहयोग से काम रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ।



