पिरान कलियर : (फरमान मलिक) हरिद्वार जिले के पिरान कलियर स्थित दरगाह में प्रबंधन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ दरगाह प्रबंधक रजिया बेग पर आरोप लगा है कि नियमबद्ध पीआरडी जवान को गैरकानूनी रूप से निजी वाहन का ड्राइवर बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण में न सिर्फ सरकारी नियमों की अनदेखी की गई है, बल्कि टॉल टैक्स जैसे खर्च भी निजी कार्यों के लिए सरकारी संसाधनों से वहन किए जाने की शिकायत है।

क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलियर निवासी अहसान पुत्र खलील ने डीएम को भेजी शिकायत में कहा कि दरगाह प्रबंधक रजिया बेग द्वारा दरगाह में तैनात पीआरडी जवान को अपना निजी ड्राइवर बनाकर उपयोग में लाया जा रहा है। यह जवान दरगाह के कार्यों के लिए नहीं, बल्कि प्रबंधक के व्यक्तिगत कार्यों व आवागमन में निजी वाहन का संचालन कर रहा है।

शिकायतकर्ता अहसान पुत्र खलील ने जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र भेजते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया कि आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से यह उल्लंघन सामने आया है।

📢 गंभीर सवाल उठे:

  • क्या सरकारी कर्मचारी को निजी सेवा में लगाया जा सकता है?
  • क्या दरगाह कोष का दुरुपयोग हो रहा है?
  • पीआरडी जवान की ड्यूटी के साथ यह जबरन काम न्यायसंगत है?

🗣️ शिकायतकर्ता की मांग:
उन्होंने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि दरगाह की गरिमा और सरकारी नीतियों की पवित्रता बनी रहे।

Share this

Comments are closed.

Exit mobile version