मंगलौर : : (फरमान मलिक) क्षेत्र के पीरपुरा गांव में इन दिनों चोरों और ड्रोन को लेकर फैली अफवाहों ने दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों द्वारा ड्रोन उड़ने की घटनाएं बताई जा रही हैं, जिससे लोग भय और भ्रम की स्थिति में हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने इसे केवल अफवाह बताया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
इसी बीच ग्राम प्रधान इंतजार अली ने सतर्कता दिखाते हुए गांव की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य शुरू किया। उन्होंने सभी खंभों पर लगी पुरानी स्ट्रीट लाइटों की जांच कराई और जहां जरूरत पड़ी, वहां नई लाइटें लगवाईं। खास बात यह रही कि यह पूरा कार्य प्रधान ने अपने निजी खर्च पर करवाया।
इंतजार अली का कहना है कि “भले ही यह सिर्फ अफवाह हो, लेकिन यदि कोई घटना हो गई तो उसका खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ेगा। इसलिए पहले से तैयारी जरूरी है।”
ग्रामीणों ने प्रधान के इस फैसले की सराहना की और बताया कि पहले जहां अंधेरे में डर बना रहता था, अब वहां रौशनी और राहत महसूस होती है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि ऐसी अफवाहों पर नजर रखी जाए और गांवों में नियमित गश्त कराई जाए।


