रुड़की : (फरमान मलिक) रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 17 वर्षीय किशोरी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने किशोरी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 10 अगस्त को दीपक रावत नामक युवक घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था, जिसके बाद से वह लापता था। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम प्रसंग मकतूलपुरी की एक किशोरी से चल रहा था।
पुछताछ में खुलासा हुआ कि किशोरी के संबंध गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा से भी थे। जब दीपक लगातार उस पर दबाव डाल रहा था, तो किशोरी ने यह बात राजा शर्मा को बताई। इसके बाद राजा ने दीपक की हत्या की साजिश रच डाली।

योजना के तहत किशोरी ने दीपक को गाजियाबाद बुलाया। वहां राजा शर्मा और उसका साथी मोहसिन स्कूटी पर पहुंचे और दीपक को अपने साथ लेकर नहर पटरी पर गए। वहीं गला दबाकर उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया और बाइक लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने 36 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर किशोरी और आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी राजा शर्मा अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि इस पूरे मामले में सभी आरोपी और मृतक 17 से 20 वर्ष की आयु के हैं, जो समाज के लिए चिंता का विषय है।
Share this

