पिरान कलियर : (फरमान मलिक) पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए घर से नाराज़ होकर निकले एक नाबालिग को सकुशल उसके परिजनों से मिलवा दिया।

जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त 2025 को पुलिस को दरगाह क्षेत्र में एक नाबालिग लावारिस हालत में घूमता मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद पुत्र लुकमान, निवासी ग्राम दौलतखेड़ी, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) बताया। बालक ने बताया कि वह सुबह घर से नाराज़ होकर बिना बताए कलियर आ गया था।
सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस उसे थाने लाई और उसके परिवार की तलाश शुरू की। सहारनपुर जिले के दौलतखेड़ी गांव में काफी खोजबीन के बाद उसके परिजनों का पता लगा। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद सुबह 5 बजे से लापता था और वे उसे आसपास खोज रहे थे।

परिजन जब यह जानकर थाने पहुंचे कि बच्चा कलियर पुलिस के पास सुरक्षित है, तो उन्होंने राहत की सांस ली। पुलिस ने मोहम्मद को उसके चाचा रिज़वान पुत्र शब्बीर और मामा कामिल पुत्र यामीन के सुपुर्द कर दिया। बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने कलियर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दे पिरान कलियर पुलिस ने 2025 मे अब तक कलियर पुलिस दरगाह एरिया से लगभग 30 नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर के परिजनों के सुपुर्द किया हैं।
पुलिस टीम:
- हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी
- महिला कॉन्स्टेबल सरिता राणा
- होमगार्ड अंकित कुमार
Share this

