पिरान कलियर : (फरमान मलिक) उत्तर प्रदेश की महिला सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिरान कलियर क्षेत्र में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। समाजसेवी और सुराज सेवा दल के वरिष्ठ नेता इंतजार प्रधान ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए लोकेंद्र राणा को सार्वजनिक रूप से चेतावनी दी है।

इंतजार प्रधान ने तीखा हमला बोलते हुए कहा—
“इकरा हसन सांसद बाद में हैं, पहले हमारी बहन-बेटी हैं। उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में ऐसा दोबारा हुआ तो झोझा मुस्लिम समाज कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।”
प्रधान ने लोकेंद्र राणा को तंज कसते हुए “लोकेंद्र काणा” कहकर संबोधित किया और कहा कि

“राजपूत समाज बहनों-बेटियों की रक्षा करता है, उनका अपमान नहीं करता। लोकेंद्र जैसे लोग समाज को कलंकित कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकेंद्र राणा जैसे लोग केवल शोहरत हासिल करने के लिए विवादित बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन समाज में सभी बिरादरी के समझदार लोगों ने उन्हें उनकी “हकीकत का आईना” दिखा दिया है।
इंतजार प्रधान ने प्रशासन से भी मांग की कि सांसद इकरा हसन के सम्मान के खिलाफ की गई इस शर्मनाक टिप्पणी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस घटनाक्रम पर झोझा समाज समेत अन्य बिरादरियों ने भी प्रधान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि—
“सांसद किसी भी पार्टी की हों, वे जनता की चुनी हुई प्रतिनिधि हैं और उनका सम्मान करना हर नागरिक का फर्ज़ है।”
यह प्रकरण अब क्षेत्रीय राजनीति में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन चुका है, और इससे साफ है कि आने वाले समय में सार्वजनिक संवाद की मर्यादा को लेकर नई बहस छिड़ सकती है।
Share this



