हरिद्वार : (फरमान मलिक) जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर उत्तराखंड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र की भूवैज्ञानिक टीम ने भीमगोड़ा क्षेत्र एवं रेलवे ट्रैक पर हो रहे भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण किया।
सीनियर भूवैज्ञानिक डॉ. रुचिका टेंडन ने बताया कि यहां की पहाड़ी कमजोर चट्टानों (मड स्टोन) से बनी है, जिस कारण बार-बार भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित चट्टानों का परीक्षण कराया जाएगा और परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही उचित प्रबंधन व ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जाएगा।
भूवैज्ञानिक टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी। इस योजना में वन विभाग, रेलवे, लोक निर्माण विभाग एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों की संयुक्त बैठक कर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान भूवैज्ञानिक डॉ. रघुबीर, उप निदेशक राजा जी पार्क अजेय नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, सहायक अभियंता गणेश जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।